बिलासपुर नगर निगम का बिजली बिल बकाया 230 करोड़ पार!

विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल का सबसे बड़ा बकायादार नगर निगम है. उसकी बकाया बिजली बिल बढ़कर 230 करोड़ रुपए पार हो गया है. करीब डेढ़ साल से बिल का एक रुपए भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए उसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जबकि नगर निगम शहरवासियों से हर साल टैक्स वसूलता है. ये पूरा वाक्या है बिलासपुर का.
सिटी सर्किल की कुल बकाया राशि 290 करोड़ रुपए है. उसमें अकेले नगर निगम का 230 करोड़ रुपए है. नगर निगम ने विद्युत वितरण कंपनी से कार्यालय, गार्डन, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, वाटर वर्कस, मैदान सहित कई बिजली कनेक्शन ले रखा है. उसके एवज में उनको माह में बिल जारी किया जाता है. इसके बाद भी नगर निगम उसका भुगतान नहीं कर रहा है. इसलिए बकाया बिल बढ़ रहा है. बकाया राशि में नगर निगम को प्रतिमाह सरचार्ज भी देना पड़ रहा है. इसलिए बकाया राशि अधिक बढ़ रहा है.
नगर निगम द्वारा विद्युत वितरण कंपनी से काफी संख्या में बिजली कनेक्शन लिए गए हैं. इसके एवज में उनको माह में बकाया राशि और माह की खपत के आधार पर करीब दो करोड़ रुपए का बिजली बिल जारी किया जाता है. उसका भुगतान नहीं होने से बकाया बिजली बिल में प्रतिमाह करोड़ रुपए की वृद्धि हो रही है.
नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष के अंत में नगरीय निकाय मंत्रालय के माध्यम से बकाया बिजली के रूप में सिटी सर्किल को 10-15 करोड़ रुपए का भुगतान कर देती थी. इस साल एक भी रुपए बिजली बिल का जारी नहीं किया गया. इसलिए बकाया राशि में वृद्धि हो रही है. कोविड के समय भी दो साल बिल नहीं दिया गया था.
किसके पास कितना बकाया
- नगर निगम- 230.47 करोड़ रुपए
- सरकारी विभाग- 16.52 करोड़ रुपए
- अन्य उपभोक्ता-43.59 करोड़ रुपए
- कुल- 290.58 करोड़ रुपए