छत्तीसगढ़

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : घर पर चल रहा था देह व्यापार, वाट्सएप पर डील करती थी महिला, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार युवतियों और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहन नगर के जयंती नगर इलाके में एक मकान में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा है।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तवर ने महिला थाना और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया। छापेमारी के दौरान चार युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को मौके पर हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र और मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे कोलकाता से दुर्ग लाई गई थीं और बीते दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं। इस पूरे रैकेट को संचालित करने वाली एक स्थानीय महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, फिलहाल सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। दुर्ग पुलिस गांव हो या शहर में देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply