छत्तीसगढ़

गांव में उल्टी-दस्त ग्रामीणों में कहर बनकर टूटा: 2 महिलाओं की मौत, ।2 मरीज को बुखार और दो मलेरिया से पीड़ित

दंतेवाड़ा

जिले के बड़ेगुडरा गांव में उल्टी-दस्त ग्रामीणों में कहर बनकर टूटा है। गांव में उल्टी-दस्त से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं 4 मरीज में से ।2 मरीज को बुखार और दो मलेरिया से पीड़ित है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। लोग अज्ञात बीमारी के नाम से डर रहे हैं।

दरअसल बड़ेगुडरा गांव के कवासीपारा और नयापारा में उल्टी-दस्त का प्रकोप है। उल्टी-दस्त से गांव की 2 महिलाएं 50 वर्षीय लखमे और 28 वर्षीय वेलली की मौत हो गई है। वहीं गांव के 0 ग्रामीण जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती हैं तो कुछ ग्रामीणों का गांव में ही मेडिकल टीम इलाज कर रही है। इधर जैसे ही लोगों के बीमार होने की खबर दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार को मिली उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य अमले को तत्काल भेजा। इसके बाद ग्रामीणों का इलाज करने जिला अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर बीमार ग्रामीणों का इलाज और मौत का कारण जानने के लिए सैंपल कलेक्ट करने लगी।

Related Articles

Leave a Reply