छत्तीसगढ़

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवती से 2.92 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। जिले से एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के झांसे में आई एक युवती से करीब तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। शुरुआत में छोटे टास्क के एवज में मुनाफा देकर भरोसा जीतने के बाद धीरे-धीरे ठगों ने लाखों की रकम हड़प ली। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुष्का सिंह को 1 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पार्ट टाइम जॉब का लिंक मिला, जिसे क्लिक करने पर उसे व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया। रजिस्ट्रेशन के बाद शुरू में 100 रुपए देकर 228 रुपए वापस किए गए, फिर 500 रुपए देने पर 1800 वापस मिले। इस तरह का मुनाफा पाकर युवती को विश्वास हो गया और उसने लगातार नौ टास्क के नाम पर किश्तों में करीब 2 लाख 92 हजार 652 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

ठगों ने इसके बाद एक और लिंक भेजकर 61 हजार रुपए और जमा करने को कहा, और मना करने पर जमा रकम लौटाने से इनकार कर दिया। युवती को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर सिविल लाइन थाना में एफआईआर कराई। पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply