छत्तीसगढ़

IAS सोनमणि बोरा की प्रतिनियुक्ति केन्द्र सरकार में, पांच सालों तक दिल्ली में जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर देंगे सेवाएं

रायपुर

आईएएस सोनमणि बोरा प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजे गए हैं। वे केन्द्र सरकार के जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर सेवाएं देंगे। उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ शासन के सचिव (संसदीय कार्य विभाग) का कार्य देख रहे थे। आईएस बोरा की जगह अब आईएएस अविनाश चंपावत को सचिव संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि आईएएस बोरा छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम आयुक्त से लेकर राज्य सरकार के सचिव तक की जिम्मेदारी संभालने के दौरान के कई जिलों के कलेक्टर रहे। वे कुलसचिव, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ, एडिशनल कलेक्टर जैसे पदों पर रहे ही, सचिवालय के स्तर पर भी विभिन्न विभागों के अलावा उन्होंने राजभवन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply