छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक के गले में बोतल घुसाकर की हत्या

बिलासपुर। बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बोतल तोड़कर युवक के गले में वार कर दिया गया, जिससे लहूलुहान युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना रविवार की रात करीब 11 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की जानकारी जुटा रही है. सीएमडी कालेज के पास चंदुआभाठा में रहने वाले राहुल सिंह निजी संस्थान में काम करते थे. रविवार की रात वे अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराना बस स्टैंड की ओर गए हुए थे.

वहां पर वे अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका एक युवक से विवाद हो गया. विवाद के दौरान युवक ने शराब की बोतल तोड़कर राहुल के गले में वार कर दिया इससे राहुल लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया, गले में हुए वार के कारण राहुल ने वहीं पर तड़पकर दम तोड़ दिया है. इधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, जब तक पुलिस वहां पहुंची लोगों की भीड़ लग गई थी.फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply