छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शिवरीनारायण थाना में डीजे पर पुलिसकर्मियों का डांस, विडियो हुआ वायरल…

जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी सागर पाठक, आरक्षक और उनके परिवार के बच्चे डीजे पर फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वर्दी पहन कर नाचते पुलिस कार्मियो के विडिओ वायरल होना लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनता में आक्रोश
शिवरीनारायण की जनता का कहना है कि पुलिसकर्मियों का इस प्रकार खुले आम सार्वजनिक रूप से डांस करना अनुचित है। वहीं, इस कार्यक्रम के लिए डीजे बजाने की अनुमति भी नहीं ली गई थी, जबकि आम नागरिकों के लिए डीजे बजाना प्रतिबंधित है। लोगों का कहना है कि जहां पुलिस आम जनता को कानून का पालन करने के लिए मजबूर करती है, वहीं खुद पुलिसकर्मी बिना परमिशन के डीजे बजा रहे हैं और थाना परिसर मे डांस कर रहे हैं।

नैतिकता पर भी सवाल
यह घटना पुलिस प्रशासन की नैतिकता और अनुशासन पर सवाल उठाती है। जनता का कहना है कि पुलिसकर्मी, जो कानून और व्यवस्था के रखवाले माने जाते हैं, वही जब इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिसकर्मी न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि सार्वजनिक छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें किस प्रकार से कार्यवाही करती है,

देखिये विडियो-

Related Articles

Leave a Reply