तलाक के बाद शख्स ने की सास की हत्या, सिर काटकार Ex वाइफ के प्रेमी को थमाया
सोनीपत
हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर 3 स्थित ऑटो मार्केट में 13 दिसंबर को एक 55 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब आखिरकार सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नानूराम है.
सास की इसलिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद से ही नानूराम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. छिपने के लिए वह कई राज्यों में भी गया. नानूराम मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और इस वक्त वह सोनीपत के विकास नगर में रह रहा था. नानूराम का पत्नी ममता से तलाक हो चुका है.
हालांकि, पत्नी से तलाक की मुख्य वजह वह सास चवन्नी देवी को मान रहा था. तलाक के बाद ममता अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. जिसकी भनक नानूराम को लग गई और उसने गुस्से में आकर 13 दिसंबर की रात को सास चवन्नी देवी को बुलाया और उसके साथ झगड़ा किया. इसके बाद रात को अपनी सास को बाइक पर बिठाकर सेक्टर-3 की ऑटो मार्केट लेकर गया. जहां उसने सास की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद दिल्ली से चला गया था बिहार
इसके बाद सास की कटी गर्दन को पूर्व पत्नी के प्रेमी को सौंपकर फरार हो गया. मामले में सेक्टर 27 थाना प्रभारी सविता कुमार ने बताया कि नानूराम की गिरफ्तारी करने में करीब 10 दिन का समय लग गया क्योंकि वह अपनी पूर्व सास की हत्या कर लगातार ठिकाने बदल रहा था. हत्या के बाद पहले वह दिल्ली भागा और बाद में बिहार गया लेकिन वहां भी इसने कई ठिकाने बदले और फिर सोनीपत आ गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.