छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बलौदा के सुल्तान नार में मतदान अधिकारियों का भव्य स्वागत, मतदान अधिकारी हुए अभिभूत

जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बलौदा के अंतिम छोर पर स्थित गांव सुल्तान नार के प्राथमिक शाला में मतदान अधिकारी लगभग 3.00 बजे पहुंचे। जब वे स्कूल पहुंचे तो वहां उनका स्वागत स्कूल स्टाफ द्वारा रोली टीका लगाकर और हार पहनाकर किया गया। इसके साथ ही स्कूल की छात्राओं ने आदिवासी गीत में नृत्य करते हुए मतदान अधिकारियों को स्कूल तक लाये, बताया जा रहा है कि सुल्तान नार नवां गांव का आश्रित ग्राम पंचायत है और दोनों की आबादी मिलाकर लगभग 800 की है। इस 800 आबादी वाले गांव में 23 फरवरी को प्राथमिक शाला सुल्तान नार में मतदान होना है।

इस स्कूल के प्रधान पाठक नरेंद्र लहरें को मतदान अधिकारियों की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने खाने पीने और रहने की व्यवस्था तो की ही साथ ही बस से उतरते ही मतदान अधिकारियों का भव्य स्वागत किया। मतदान अधिकारियों ने बताया कि इतने साल की सेवा में यह पहली बार है कि किसी स्कूल में इतना भव्य स्वागत किया गया है। इसके लिए हम बहुत आभारी हैं साथ ही मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जायेगा इसकी हमें पूरी आशा है।

Related Articles

Leave a Reply