छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसका दैहिक शोषण किया।

पुलिस ने बताया कि 14 मई 2025 को नाबालिग बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोहन सिंह राजपूत (21 वर्ष), निवासी मोदी चौक वार्ड क्रं 10 चांपा, ने बालिका को भगाया है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने शादी का झांसा देकर बालिका को भगा ले जाने और उसका यौन शोषण करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply