छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में युवक पर जानलेवा हमला:कांच की बोतल से किया वार, हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम नरियरा में 13 जून 2025 को एक युवक पर कांच की बोतल से हमला हुआ। शाम करीब 4 बजे शराब दुकान के पास दो लोगों ने युवक को घेर लिया। पीड़ित की मां फुलेशरी बाई चौहान ने मुलमुला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा अजय चौहान मजदूरी के लिए बुंदरू श्रीवास के साथ गया था। गांव के सोनू यादव और अजय निर्मलकर ने अजय पर हमला किया। आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं। कांच की बोतल और मुक्कों से मारपीट की।

गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर

मौके पर मौजूद मनीष चौहान और बुंदरू श्रीवास ने बीच-बचाव किया। घायल अजय को पहले अकलतरा अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहा है।

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply