छत्तीसगढ़

सिविल इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल : कॉलर में लगा रखा था माइक्रोकैमरा और वॉकी- टॉकी, दूसरी ऑटो में बैठकर दे रही थी जवाब, देखिये VIDEO…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के राम दुलारे स्कूल में PWD सिविल इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। मुन्ना भाई MBBS के बाद अब मुन्ना बहन का कारनामा सामने आया है। जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठी मुन्ना बहन ने कॉलर में लगा माइक्रो कैमरा, और वॉकी टॉकी रखा था। वहीं दूसरी ऑटो में बैठकर प्रश्नों का दे जवाब रही थी। NSUI के कार्यकर्ताओं ने हाईटेक नकलचियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply