CG में बस किराया वृद्धि के लिए बुधवार को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी…
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इन महत्वपूर्ण निर्णय में यात्री बस किराया में की गई 25 फीसद की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य की कई तहसीलों में सूखे की स्थिति या अल्प वर्षा के कारण खरीफ फसलों पर पड़े असर की भी समीक्षा की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राहत की घोषणा भी कर सकती है। इसके साथ ही नए घोषित जिला और तहसीलों का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य कैबिनेट की पिछली बैठक विधानसभा के मानसून सत्र से पहले 20 जुलाई को हुई थी। इस वजह से करीब डेढ़ महीने बाद बुधवार को प्रस्तावित बैठक होगी, जिसमें सके अलावा अफसरों ने बताया कि बैठक में सबसे महत्वपूर्ण किसान और कृषि रहने की संभावना है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में अगले खरीफ सीजन में होने वाली धान की खरीदी की तैयारी के साथ ही पिछले सीजन के सरप्लस धान की कस्टम- मिलिंग व नीलामी पर भी चर्चा हो सकती है।