धमतरी में ई स्कूटर में घुसा कोबरा सांप, मच गई चीख पुकार, ऐसे हुआ नागराज का रेस्क्यू

धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी शहर के एक स्कूटर शो रूम में तब हड़कंप मच गया, जब एक 3 फीट लंबा कोबरा दाखिल हो गया. कोबरा को छत्तीसगढ़ में डोमी सांप कहते हैं. पहले कोबरा सांप दुकान की सीढ़ी पर बैठा रहा. इसके बाद शो रूम में रखी एक ई स्कूटर के अंदर घुस गया.
दरअसल धमतरी शहर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पास हरफतराई रोड में श्री गुरुदेव ट्रेडिंग दुकान है. व्यापारी सुबह दुकान पहुंचा और उसने दुकान खोला तो सीढ़ी पर सर्प फन फैलाये बैठा हुआ था. जब सांप को भगाने की कोशिश की तो वह इलेक्ट्रिक स्कूटर में घुस गया.
सर्प मित्र ने किया सांप का रेस्क्यू
मैकेनिक बुलाकर इलेक्ट्रिक बाइक के पुर्जे को खोला तब कहीं जाकर सांप दिखाई दिया. सांप सिमटकर बैठा हुआ था. इसी बीच व्यापारी ने सांप को निकालने के लिए सर्प मित्र को बुलाया. सर्प मित्र ने 5 मिनट में इलेक्ट्रिक बाइक से जहरीले सांप को बाहर निकाला, फिर बोरी में भर कर अपने साथ ले गया. इस तरह से एक बड़ी घटना होने से टल गई.