सर्पदंश से पति-पत्नी की मौत: इलाज कराने के बदले झाड़-फूंक में लगे रहे, चार बच्चे हुए अनाथ

सूरजपुर। अंधविश्वास ने एक बार फिर दो लोगों की जिंदगियों को निगल गया। सर्पदंश के बाद समय पर इलाज के बजाय झाड़फूक पर भरोसा करना पति-पत्नी को भारी पड़ गया। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए।
जानकारी मुताबिक, भैयाथान थाना क्षेत्र के बसकर गांव में बीती रात एक दंपत्ति अपने घर के आंगन में जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय कई घंटों तक झाड़फूंक कराया। हालत बिगड़ने पर जब अस्पताल ले जाया गया तब तक देर हो चुकी थी।
पति-पत्नी की मौत के बाद चार बच्चे अनाथ
भैयाथान अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे बड़ा आघात यह है कि, मृतक दंपत्ति के चार छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं।




