छत्तीसगढ़

कोरबा में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से चार युवकों की मौत

कोरबा: जिले में गणेश विसर्जन का पर्व मातम में बदल गया। पुलिस लाइन के तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है।

घटना शुक्रवार शाम की है जब पुलिस लाइन में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कुछ युवक तालाब पर गए थे। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान अचानक चार लड़के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और चारों लड़कों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया, उनकी साँसें थम चुकी थीं। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही पूरे पुलिस लाइन में मातम छा गया।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply