कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक और 15 बकरियों की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज और विद्युत विभाग की लापरवाही ने किसानों पर कहर ढा दिया है। एक ओर कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय बालक की भी जान चली गई और 15 बकरियों की मौत हो गई, तो दूसरी ओर अभनपुर के सोंठ गांव में टूटे बिजली तार की चपेट में आकर 7 मवेशियों की जान चली गई। दोनों ही घटनाओं ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, वहीं स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोमवार दोपहर छुईडोडा सोल्वा में मौसम के अचानक बिगड़ने के दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। उस वक्त किसान रामलाल, दुलार और अमर सिंह गांव से लगे मैदान में बकरियों को चरा रहे थे। इसी दौरान पेड़ के नीचे खड़ी 15 बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है।

इसी बीच गोढ़ी गांव में एक और दुखद घटना सामने आई जहां एक 15 वर्षीय बालक की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ आटा चक्की से लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। मां घर पर उसके लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन बेटे की लाश ही घर लौटी।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply