छत्तीसगढ़

बिलासपुर में वोट चोर, गद्दी छोड़ सभा: सचिन पायलट के नेतृत्व कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, प्रदेश के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होगा। बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा का आयोजन किया जायेगा। जहां पर कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह अभियान राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहा है।

बिलासपुर में होने वाली आमसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल समेत सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सभा में पहुंचेंगे।

लोकतंत्र में हो रही हेराफेरी- पायलट
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश भर में जनता को जागरूक करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। वोट चोरी हो रही है, लोकतंत्र के साथ हेराफेरी हो रही है। इस दौरान पायलट ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

वोट चोरी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी के साथ विपक्ष खड़ा है, सब मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।15 तारीख से प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान होगा। सभी नेता मिलकर जन-जागरण अभियान को अंजाम देंगे। पायलट ने कहा- वोट चोरी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ता को चमचे वाले बयान पर पलटवार किया।

भाजपा में बड़े नेताओं की हो रही अनदेखी – पायलट
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा- भाजपा में मार्गदर्शक मंडल के नेताओं की अनदेखी हो रही है। जिन्होंने पार्टी खड़ी की, आज वे हाशिये पर रख दिए गए हैं। कांग्रेस जहां सरकार में है, वादों को निभाने में जुटी है, विपक्ष में भी कांग्रेस सक्रिय भूमिका निभा रही है। राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट है।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply