छत्तीसगढ़

धान खरीदी के बीच बड़ी खबर, समिति प्रबंधकों और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

महासमुंद। महासमुंद जिले की धान समितियों के प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल के पंद्रहवें दिन आज एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया। राज्य सरकार के रवैए से गुस्साए हड़ताली कर्मचारियों ने लोहिया चौंक धरना स्थल पर तहसीलदार को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।”

जिले में बैठे हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में दीगर जिलों से सैकड़ों समिति सदस्य भी हड़ताल स्थल पर पहुंचे। धरने पर मौजूद कर्मचारियों ने अपनी चार-चार मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारोंबाजी की।”

आज की इस सभा में कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें अभी तक अनसुनी रही हैं। कर्मचारियों ने सरकार के रवैए पर अपनी गहरी नाराज़गी जताई।” महासमुंद जिले में धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन की लगातार कोशिशों के बावजूद कर्मचारियों का यह कदम सरकारी नीतियों और रवैए पर सवाल खड़ा करता है।”

धरने और सामूहिक इस्तीफे के बाद अब यह सवाल हर किसी के जेहन में है कि क्या राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देगी और जिले में धान खरीदी कार्य फिर से सुचारू होगा।

See also  तीन दिनों के बाद भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर की लगभग 6 उड़ानें रद्द होने पर दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित, रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

Related Articles

Leave a Reply