छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो दिन में 16 बुलेट जब्त, 173 वाहन चालकों पर कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। सड़क दुर्घटनाओं और ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। जिले में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस ने दो दिनों में 16 बुलेट वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनके प्रेशर हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसर निकलवाए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में 3 और 4 जुलाई को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रिपल सवारी, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट बाइक चलाने, नो एंट्री में भारी वाहन घुसाने और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया।