रायपुर पहुंचीं इंडिया- सा. अफ्रीका की टीमें: एयरपोर्ट से बस में सवार होकर सीधे होटल रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जायेगा। इसके लिएदोनों टीमें रांची से रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैन्स की भीड़ उमड़ी है। एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधा नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ़्रीका की टीम प्रैक्टिस और भारत की टीम शाम साढ़े 5 बजे से प्रैक्टिस करेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसे पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं। दूसरी ओर स्टेडियम में वनडे मैच को लेकर का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टूटी कुर्सियों को बदला गया है। स्टेडियम में रंग-रोगन कर पूरे परिसर को नया लुक दिया गया है।
खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्पेशल खाना
रायपुर में वनडे मैच को लेकर खिलाड़ियों की मोजब व्यवस्था भी खास की गई है। टीम इंडिया के लिए समे राज्यों की डिशेज उपलब्ध रहेगी जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन से शामिल होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाडियों के लिए विदेशी फ़ूड तैयार किया जायेगा। लिस्ट के अनुसार, स्पेशल न्यूट्रीशियन डाइट मेन्यु तैयार किया गया है। मैच वाले दिन भी खिलाडियों के लिए खाना होटल से सीधे स्टेडियम तक पहुंचाया जायेगा। ताकि फिटनेस और स्वाद दोनों में कोई कमी न हो।




