रायपुर

मैरिज पैलेस में लगी आग, टेंट और सजावट का सामान जलकर खाक 

रायपुर 

यहां के एक मैरिज पैलेस में आग लग गई। दोपहर के वक्त मैरिज पैलेस के कर्मचारी आराम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी नजर धुएं और टेंट एरिया से उठती लपटों पर पड़ी। अफरा तफरी के माहौल में कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर लकड़ी के सामान में सुलग रही आग ने चंद मिनटों में बड़ा रूप ले लिया। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। करीब 1 बजकर 15 मिनट पर ये खबर टिकरापारा फायर स्टेशन को दी गई।  कुछ ही देर में फायर फाइटिंग टीम ने दो और वाहनों को रेस्क्यू के काम में लगा दिया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद अब आग नियंत्रण में है। टेंट के सामान में सुलग रही चिंगारियों को ठंडा करने का काम टीम कर रही है ताकि आग और न भड़के। जहां हादसा हुआ वहां गद्दे, प्लायवुड, वैवाहिक स्टेज बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक और कपड़े की चीजें थीं। लाखों का स्टॉक इस आग में स्वाहा होने की खबर है। हालांकि अब तक नुकसान का सही आंकलन नहीं हो सका है। जहां हादसा हुआ वहां खुला बड़ा प्लॉट है। किसी व्यक्ति के इस हादसे में घायल होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। गुरुवार की शाम के वक्त भी शहर में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। कचना इलाके में एक फोम बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। हादसा शाम 5 से 5 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ। आदित्य ओम फैक्ट्री नाम की इस संस्था में केमिकल और कच्चे माल में लगी आग की वजह से लाखों का माल खाक हो गया। धुएं और लपटों का गुबार भी कई किलोमीटर लगभग दो किलोमीटर दूर से नजर आने लगा। जहां फैक्ट्री है वहां आस-पास का इलाका रिहायशी है। लपटों की आंच करीब के घरों तक महसूस की जा रही थी। लोग इस वजह से दहशत में आ चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply