19 की उम्र में चले डॉन बनने : पुलिस के आगे भीगी बिल्ली जैसे दुबके, पहला रायपुर में देसी कट्टे के बल पर लोगों को धमकाता, दूसरा चाकू लेकर धमकाते चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, अब तो 18-19 साल के युवा भी कट्टा और चाकू लेकर डान बनने निकल पड़े हैं। इसी के चलते शहर में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी, लूट और मारपीट के मामले बढ़े हैं। इस बीच अलग-अलग इलाकों से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चाकू और देशी कट्टा मिला है। हैरानी करने वाली बात ये है कि ये अवैध हथियार सिर्फ 19 साल के दो लड़कों के पास से मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है उन्हें अपने क्षेत्रों में लोगों को धमकाने, अवैध हथियार खरीदने बेचने और डॉन बनने का चस्का चढ़ा हुआ था। सोमवार को पुलिस की टीम इन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की तैयारी में है। इनको हथियारों कहा से मिले इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। पहला मामला सरस्वती नगर इलाके का है। पुलिस की साइबर सेल को खबर लगी कि एक युवक देशी कट्टा लिए कोटा इलाके में घूम रहा है। थाने की टीम ने युवक के हुलिए की जानकारी ली और कोटा पहुंचकर इनपुट के आधार पर एक 19 साल के लड़के को घेर लिया। तलाशी लेने पर इसकी कमर में फंसा कट्टा मिला। जेब में युवक एक कारतूस भी रखे हुए था। पूछताछ में इसने अपना नाम कमलेश साहू बताया। कमलेश कोई काम-धंधा नहीं करता है। इलाके के आपराधिक तत्वों की संगत में जुआ खेलना, धमकाना यही इसका काम था। उसने पुलिस को बताया कि कट्टे के बल पर वो लोगों को डराकर किसी वारदात को अंजाम देना चाहता था। बाद में कट्टा किसी और को बेचने का भी प्लान था। बटन वाला चाकू लेकर चला था धमकाने दूसरे मामले में भी 19 साल का ही युवक पकड़ा गया है। इसका नाम अमन निहाल है। अमन चाकू के दम पर सिविल लाइंस इलाके में लोगों को धमकाकर यहां अपना दबदबा कायम करना चाहता था। हाल ही में गणेश विसर्जन के दौरान इसका यहीं रहने वाले जसपाल नाम के युवक के साथ विवाद हुआ था। जसपाल ने विसर्जन में अमन को साथ ले जाने से मना कर दिया था। इसी का बदला लेने अमन बटन वाला चाकू लेकर आ गया और जसपाल को धमकाने लगा। जसपास के घर वालों ने ये बात पुलिस को बता दी। मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने अमन को पकड़ लिया।