छत्तीसगढ़ में भवन निर्माण सामग्री की दाम हुए कम, बाजार में मांग गायब होने से कीमतों में गिरावट
रायपुर
भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से बाजार में इनकी मांग गायब हो गई है। इसका असर यह हुआ है कि अब सरिया व सीमेंट की कीमतों में गिरावट आने लगी है। विगत 20 दिनों पहले 78 हजार रुपये प्रति टन में बिक रहा सरिया अब 71 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है। वहीं, 340 रुपये प्रति बोरी तक बिक रही सीमेंट 290 से 300 रुपये प्रति बोरी हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि सरिया 68 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर आ सकता है। वहीं, सीमेंट के दाम भी पांच से दस रुपये और सस्ते हो सकते है। अप्रैल के आखिर तक सीमेंट चिल्हर में 340 रुपये प्रति बोरी तक बिक रहा था,जो वर्तमान में 290 से 300 रुपये प्रति बोरी हो गया है। इसी प्रकार सीमेंट की कीमतों में 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है। सरिया की कीमत में सात हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों द्वारा तो कीमत बढ़ाने की तैयारी थी। कंपनियों ने डीलरों को निर्देश भी दे दिए थे, लेकिन बाजार में कमजोर मांग को देखते निणर््ाय वापस लेना पड़ा। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि अभी दाम गिरे हैं तो कारोबार की रफ्तार में फिर से थोड़ी तेजी आएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में महंगाई के कारण बहुत से प्रोजेक्ट्स व भवन निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हंै।