Advertisement
रायपुर

CBSE ने जारी किया नोटिस, डमी भर्ती पर अब होगी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के स्कूलों के लिए भी चेतावनी

रायपुर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक नोटिस जारी किया है. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड के भूवनेश्वर रीजन की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. स्कूलों में डमी भर्ती को लेकर सीबीएसई अब सख्त हो गई है. सीबीएसई ने स्कूलों में डमी भर्ती को लेकर स्कूलों को नोटिस कर दिया है. भुवनेश्वर रीजन के सभी राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कूलों के लिए भी चेतावनी दी गई है.

स्कूलों को चेताया गया है कि डमी स्कूल पाए जाने पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं विद्यार्थियों की फर्जी उपस्थिति दिखाई तो ऐसे स्कूलों पर सख्त एक्शन किया जाएगा. फर्जी उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में सरप्राइज इंस्पेक्शन भी किया जाएगा.

बता दें कि डमी भर्ती की शिकायत पर सीबीएसई ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दो स्कूल द्रोणाचार्य और वायकन स्कूल पर एक्शन लिया था. अब तक 20 स्कूलों पर कार्रवाई की गई है. सीबीएसई ने साफ कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply