रायगढ़
जिंदल रेक पॉइंट के कोयले में दबी मिली लाश, कोतरा रोड पुलिस पहुंची मौके पर
रायगढ़
कोतरा रोड थाना क्षेत्र से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां ओड़िशा से कोयला लोड होकर जिंदल पहुंची ट्रैन में युवक की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मिली जानकारी अनुसार ओड़िशा के पारादीप से कोयले की रेक माल गाड़ी में लोड होकर जिंदल के लिए निकली थी। जिंदल लोडिंग पॉइंट पर खाली करने के दौरान कर्मचारियों ने एक वेगन में लाश को देखा। लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई, कर्मचारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। उच्च अधिकारियों ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखकर कोतरा थाना में सूचना दी, सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची है खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी है। लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।