छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिले को अपराध मुक्त बनाने बिहान की दीदियों से चर्चा करने पहुँचे एसपी विजय पाण्डेय

जांजगीर-चांपा। जिले को अपराध मुक्त बनाने तथा सबरिया समाज को कच्ची शराब बनाने के काम को बंद कर क़ृषि क्षेत्र मे जोड़ने की पहल करने वाले एसपी विजय पाण्डेय आरसेटी मे प्रशिक्षण लें रहीं बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखियों से चर्चा करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू से क़ृषि क्षेत्र दी जाने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी लिया।


एसपी विजय पाण्डेय ने बताया कि जिले मे सबरिया समाज लम्बे समय से महुआ की कच्ची शराब बनाने के कारोबार मे लिप्त हैं। उन्हें इस कारोबार से हटाकर क़ृषि क्षेत्र मे जोड़ा जायेगा। इसके लिए उन्हें शासन के अलग अलग विभागों और आरसेटी मे क़ृषि क्षेत्र मे दी जाने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़कर प्रशिक्षित किया जायेगा और शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। एसपी की इस पहल की सराहना करते हुए आरसेटी जांजगीर मे क़ृषि क्षेत्र मे बिहान की क़ृषि और पशु सखी दीदियों को प्रशिक्षण दें रहें मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बताया कि सबरिया समाज के लोग क़ृषि क्षेत्र मे धान की खेती, दलहन, तिलहन, सब्जी खेती, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के कारोबार कर रहें हैं। अधिकतर लोगों के पास क़ृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर भी है। बस उन्हें जरुरत हैं क़ृषि क्षेत्र मे तकनिकी जानकारी और शासन की योजनाओं से जोड़ने की। मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव से इस सलाह से एसपी विजय पाण्डेय खूब प्रभावित हुए और सबरिया समाज के लोगों को क़ृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विकास विभाग, आरसेटी, एनआरएलएम बिहान, रेशम विभाग, क़ृषि विज्ञान केंद्र, क़ृषि महाविद्यालय, लाईवलीहुड कॉलेज, नाबार्ड, वन विभाग, मत्स्य विभाग, मनरेगा आदि से जोड़कर प्रशिक्षण और योजनाओं से जोड़ने की सलाह पर कार्ययोजना बनाने की बात कहीं।

See also  बांध में मिली युवक की लाश, शरीर पर बांधा था पत्थर, इलाके में फैली सनसनी


इस मौके पर फेकेल्टी अरुण पाण्डेय, किशन रजक, चंद्र प्रकाश गढ़ेवाल, दाताराम कश्यप, बंशीलाल यादव और स्थानीय जिले के अलावा सक्ति जिले बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply