बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर पलटी कार, बाल-बाल बचे युवक
बिलासपुर। यदुनंदन नगर में गली में चल रही कार मकान के सिढ़ियों में चढ़कर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे खड़े युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद युवकों ने कार के अंदर बैठे लोगों को निकाला। दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटे आई है।
रायपुर में रहने वाले कुछ लोग कार से रिश्तेदारों के घर यदुनंदन नगर आए थे। मंगलवार की सुबह वे खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे। ख्वाजा आटो सेंटर के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान की सिढ़ियों में चढ़ गई। इसके बाद कार वहीं पर पटल गई। इस बीच कार के चालक ने बगल से निकल रहे स्कूटी सवार युवकों को भी टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार भी गिर गए।
अचानक हुई घटना से आसपास के लोग भागने लगे। वहीं, कुछ युवकों ने पास जाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इधर कार पलटने से सड़क में भी जाम लगने लगा। लोगों ने किसी तरह कार को सीधा किया। इसके बाद कार सवार लोग वहां से चले गए। घटना की शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है।
कार सवार लोगों ने कुछ भी बताने से किया इंकार
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी। हादसे में कार सवार लोगों को ही मामूली चोटे आई थी। आसपास के लोगों ने कार सवार से पूछताछ की। इस पर वे टालमटोल कर रहे थे। दुर्घटना में किसी को चोटे नहीं आने के कारण लोगों ने भी उनकी मदद करते हुए जाने दिया।