जांजगीर चांपा
जिला प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा द्वारा अखबार वितरको को किया गया स्वेटर वितरण
जांजगीर-चांपा
जांजगीर प्रेस परिवार की ओर से आज नेता जी चौक में अखबार वितरको को इंजी.रवि पांडेय सचिव प्रदेश कांग्रेस के हाथों स्वेटर वितरण किया गया जिसमे मुख्यालय के सभी अखबारों के एजेंट, वितरक सहित, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय राठौर, आशीष तिवारी, संजय यादव, आनंद नामदेव सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।