छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा पुलिस का नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान, 120 से अधिक वाहन जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पिछले एक महीने में 120 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून 2025 को विशेष रूप से मालवाहक गाड़ियों के चालकों के विरुद्ध नशे में वाहन चलाने की जांच की गई। जांच के दौरान 07 मालवाहक वाहन, जिनमें हाईवा, ट्रेलर और माजदा शामिल थे, को मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत जप्त किया गया है। इन सभी वाहनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।