जांजगीर चांपा
स्थानापन्न सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें पुष्पा सोनहरे को ग्राम पंचायत हिर्री का नया सरपंच निर्वाचीत हुई
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत हिर्री में आज 10 अप्रैल स्थानापन्न सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें पुष्पा सोनहरे को ग्राम पंचायत हिर्री का नया सरपंच निर्वाचीत हुई
पामगढ़ एसडीएम आर के तंबोली ने हिर्री सरपंच शारदा मुकेश ज्योति को 31 मार्च को ग्राम पंचायत में पैरा खरीदी में अनियमितता पाने पर पद से बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद ग्राम पंचायत हिर्री में नया स्थानापन्न सरपंच के लिए बैठक बुलाया गया था जिसमें आज ग्राम पंचायत हिर्री के ग्राम पंचायत में 13 पंचों ने वोटिंग किया जिसमें पुष्पा सुनहरे को 7 पंचों ने वोट देकर सरपंच निर्वाचित किया
इसके बाद गांव के लोगों ने खुशी मनाते हुए गुलाल और फटाका होकर खुशी मनाई