बिलासपुर

जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला-बदली, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

मुंगेली

जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां 2 परिवार ने यहां के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर नवजात बच्चों के एक्सचेंज का आरोप लगाया है। बच्चों के अदला-बदली को लेकर दोनों परिवार ने बीती रात को जमकर हंगामा भी किया है। मामला अब कलेक्टर के पास पहुंचा है जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम को प्रसव के दौरान दो परिवारों से लड़का-लड़की ने जन्म लिया, जिसके बाद 2 परिवार के लोग नवजात बच्चों का एक्सचेंज का आरोप का लगाते हुए डॉक्टर और स्टाफ पर भड़कने लगे। इतना ही नहीं परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। घटना के बाद दोनों नवजात बच्चों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। अब जांच के बाद ही बच्चों को उनके वास्तविक परिजनों को सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply