छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री पहले तो लेट हुई. 23 जून को मानसून पहुंचने के बाद शुरुआती दिनों में तो अच्छी बारिश हुई लेकिन उसके बाद ब्रेक लग गया जिससे कई शहरों में औसत से कम बारिश हुई. एक बार फिर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.राजधानी में शुक्रवार और शनिवार के दिन झमाझम बारिश हुई थी. रविवार को धूप निकलने के कारण थोड़ी उमस महसूस की गई. मौसम विभाग कि माने तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पिछले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट आई है.

प्रदेश के शहरों का तापमान
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया.

औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका अब जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज शांतिनिकेतन और वहां से पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है
.-मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा

Related Articles

Leave a Reply