बिलासपुर
बालक दास जयंती नगर पथरिया में धूमधाम से मनाया गया
पथरिया
बालक दास जयंती नगर पंचायत पथरिया में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पथरिया बस स्टैंड में प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबालिका साहू व वसीउल्लाह शेख जिला पंचायत सभापति एवं दीपक साहू पार्षद पथरिया उपस्थित रहे जिनके द्वारा बालक दास के तेल चित्र में पूजा अर्चना के बाद नगर में निकले हुए रैली का हौसला बढ़ाते हुए भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया और वही रैली में शामिल सभी लोगों को मीठा प्रसाद खिलाया गया वही रैली में भाग लेकर कौमी एकता का एक मिसाल पेश किया गया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा