Advertisement
जांजगीर चांपा

चांपा: मारुति विहार निवासी विधानसभा चुनाव बहिष्कार के मूड में

पेयजल नाली सड़क की समस्या से वर्षों से जूझ रहे

चांपा

नगर के हृदय स्थल बीडीएम अस्पताल के पीछे स्थित अविकसित मारुति विहार निवासी आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार के मूड में नजर आ रहे हैं। मारुति विहार कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष सुनील सराफ ने बताया कि हमने सड़क, नाली, पेयजल की समस्या के संबंध में पूर्व कलेक्टर, वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रह्लाद पांडे चांपा ,नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत से कई बार मौखिक और लिखित में आवेदन कर उक्त समस्या के निराकरण की मांग कर चुके हैं।लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया। इस संबंध में मारुति विहार कॉलोनाइजर नंदकुमार देवांगन एवं डेवलपर लक्ष्मी चंद देवांगन से भी कई बार कहा गया लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्य इस दिशा में कार्य नहीं किया जा रहा है। सराफ ने बताया कि जब से यह मारुति विहार में घर बने है तब से यहां के हर मकान वाले नगर पालिका में संपत्ति कर, समेकित कर कर पटाते आ रहे हैं। बावजूद इसके नगरीय प्रशासन द्वारा कॉलोनी के विकास का कोई कार्य नहीं करना मारुति विहार निवासियों को समझ नहीं आ रहा है। इसलिए हम वर्तमान कलेक्टर से लिखित में शिकायत करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सराफ ने बताया कि वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यकाल में और भी कई अवैध कॉलोनी नगरीय क्षेत्र में बन रही है,अवैध प्लाटिंग हो रही है,फिर भी नगर पालिका द्वारा अवैध कालोनाइजर्स ,अवैध प्लाटिंग करताओ पर नकेल नहीं कसी जा रही है।और जो पूर्व में अवैध कॉलोनी बन गई है और जहां से उन्हें कर मिल रहा है उसके विकास की दिशा में भी कोई कार्य सीएमओ द्वारा नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडे से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया पर उनसे बात नहीं हो पाई और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)नीर निधि नंदहा से भी अवैध प्लाटिंग के संबंध में बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया।

Related Articles

Leave a Reply