छत्तीसगढ़

नारायणपुर : शासन के योजना अंतर्गत जिले मे पहली बार नजुल का पट्टा “निषाद (केवट )समाज “को आबटित समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

पट्टा का पंजीयन होने पर निषाद समाज मे हर्ष का माहौल

पट्टा का पंजीयन होने पर निषाद समाज मे हर्ष का माहौल

नारायणपुर

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले मे समाज को विधिवत पट्टा समाज के नाम से आबंटित करने की प्रकिया प्रारम्भ हो गया है इसी चरण मे जिले मे पहली बार नजुल का पट्टा निषाद केवट समाज जिला नारायणपुर को आबाटित कर उसका पंजीयन उप पंजीयक कार्यालय नारायणपुर मे किया गया है ज्ञात को की शासन के योजना अंतर्गत सिंगोड़ितराई नारायणपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 102 मे से 15 डिसमिल भूमि समाज को आबाटित करने हेतु अपना आवेदन कलेक्टर न्यायालय नारायणपुर मे प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया था जिसमे न्यायालय कलेक्टर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक 20220170500005/अ-20(1)/2021-2022 दर्ज करते हुए शासन के निर्देशानुसार आवश्यक संबंधित सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए एवं शासन के निर्देशानुसार अवश्य भू भटक एवं प्रीमियम की राशि का भुगतान करने पर समाज को सिंगोड़ितराई नारायणपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 102 मे से 15 डिसमिल भूमि को निषाद (केवट) समाज जिला नारायणपुर को आबाटित कर नजुल के पट्टे का पंजीयन उप पंजीयक कार्यालय नारायणपुर मे कराया गया

पट्टे के पंजीयन के बाद समजा मे खुशी का माहौल

शासन की योजना अंतर्गत जिले में पहली बार पहला पट्टा निषाद( केवट) समाज जिला नारायणपुर को आवंटित होने से समाज समाज मे हर्ष का माहौल है एवं समाज के सभी लोगो ने शासन का आभार जताया एवं शासन की योजना की योजना की भी तारीफ की

उपपंजीयक ने विधिवत रूप से सौपा समाज को पहला नजुल पट्टा

पदेन उप पंजीयक श्री मंडावी ने विधिवत रूप से पंजीकृत पट्टा समाज के प्रमुख लोगो को सौपा एवं समाज के लोगो को शुभकामनाये दी पट्टा लेने के दौरान समाज के जिला संरक्षक जगदीश चंद्र बेसरा जिला अध्यक्ष प्रधुमन निषाद जिला सचिव राजेश कुमार कैवर्त एवं महेश राम निषाद ओमप्रकाश निषाद दीपक निषाद एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply