देश
आदित्य-L1 ने ली सेल्फी, धरती और चंद्रमा की फोटो भी क्लिक की

नई दिल्ली
ISRO का सूर्य मिशन आदित्य-एलवन (Aditya-L1) अपने रास्ते पर है. उसकी सेहत सही है. यह बताने के लिए उसने धरती पर रह रहे लोगों को अपनी सेल्फी भेजी है. यह भी बताया है कि उसके सारे कैमरे सही काम कर रहे हैं. उसने पृथ्वी और चांद की फोटो भी ली है. साथ ही वीडियो भी बनाया है. जिसे ISRO ने ट्वीट किया है.