देश

दुर्घटनाग्रस्त हुई डबल डेकर बस….एक की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल

इटावा/मैनपुरी

मैनपुरी जिले के करहल इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पटना से दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस के दुर्धटनाग्रस्त हो जाने से बस परिचालक की मौत और 50 के आसपास घायल हो गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे मे हताहत सभी की मदद के लिए स्थानीय अफसरों को सख्त निर्देश दिये है. सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कुलपति डॉ रमाकांत यादव ने बताया कि करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन नंबर 93 पर बस वाइडर से टकराते हुए खंबे में जा घुसी. बस दुर्धटनाग्रस्त होने के पीछे चालक को नींद आना बड़ी वजह माना जा रहा है. घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे भर्ती कराया गया है.

सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने बताया कि बस हादसे के बाद सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे 37 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से 32 की स्थिति सामान्य है. सभी खतरे से बाहर है. गुरुवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए बिहार के हाजीपुर से 100 से अधिक यात्रियों को लेकर बस आ रही थी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस जब मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला धारा के सामने आई, उसी समय अचानक बस एक्सप्रेस-वे के संकेतांक बोर्ड के पोल से टकरा गई. बस के टकराने से बस में सवार सवारियों में भगदड़ मच गई. बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. एंबुलेंस से घायलों को सैफई भेजा गया.

Related Articles

Leave a Reply