छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: म​​​​​​​मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 छात्रों को ट्रक ने कुचला, बस ने रिवर्स लिया तो कंडक्टर चपेट में आया, मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम की

कांकेर

शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में 4 छात्रों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। चारों छात्र मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय गांव निवासी 4 छात्र मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान देवरी गांव में भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। चारों छात्रों के शव अभी सड़क पर ही पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर दिया है। चारों छात्र 10वीं और 12वीं के बताए जा रहे हैं। उनके नाम सामने नहीं आ सके हैं। हादसे के थोड़ी देर बाद उधर से एक बस निकली। ग्रामीणों के रास्ता बंद को देख वह बस बैक करने लगा। इस दौरान कंडक्टर पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास कर रहा था। शोर-शराबे और हंगामे के बीच चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वहीं कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ग्रामीण सड़क जाम कर वहीं बैठ गए हैं। वे छात्रों के शव भी उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक मालिक और चालक जब तब वहां नहीं आएंगे, वे शव नहीं उठाने देंगे। इस बीच छात्रों के परिजन भी पहुंच गए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply