संसद मॉनसून सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, खराब आचरण के लिए TMC सांसद शांतनु सेन सस्पेंड
नई दिल्ली
संसद का मॉनसून सत्र अभी तक विपक्ष के हंगामे के चलते बुरी तरह प्रभावित रहा है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों-राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा की कार्यवाही तो सोमवार तक स्थगित की गई है. उधर, तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर बारह बजे और फिर ढाई बजे तक के लिए स्थगित की गई. सभापति एम वेंकैया नायडू ने बताया कि एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया है.जब 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया. इसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. इस दौरान राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन ने कहा, ‘शांतनु सेन आपसे अनुरोध है कि आप सदन से बाहर चले जाएं आज सुबह राज्यसभा में एक मोशन पास करके आप को सस्पेंड कर दिया है.’
आपको बतादें कि गुरुवार को हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करने की नौबत आई थी. राज्यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खडे हुए, इसी दौरान टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था.