बीजापुर के बीजेपी नेता की हत्या, सीएम ने कहा- नक्सलियों से लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर
बीजापुर
बीजेपी के मंडल संयोजक और जनपद सदस्य तिरुपति की शुक्रवार रात धारदार हथियार से हमले के बाद मौत हो गई. एक शादी समारोह में जा रहे बीजेपी नेता पर हमला किया गया. अचानक हुए इस हमले के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जनपद सदस्य तिरुपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अस्पताल में जुटे समर्थक: बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का कहना था कि ”नक्सलियों ने धारदार हथियार से गर्दन छाती पर जानलेवा वार किया.” बीजेपी नेता की हत्या की खबर के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. उनके परिजन और समर्थक सदमे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बीजेपी नेता तिरुपति बीजेपी के मंडल संयोजक और जनपद सदस्य थे शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर उनपर जानलेवा हमला किया. लोगों ने तत्काल उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जांच कर रहे हैं, सर्चिंग भी चल रही है. पता लगाया जा रहा है कि किसके द्वारा ये काम किया गया है- जीतेंद्र यादव, बीजापुर, एसपी
सीएम साय ने जताया दुख: सीएम साय ने बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या पर दुख जताया. सीएम ने इसे नक्सलियों की कायराना करतूत बताया है. विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा-” नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है, उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.”
बस्तर में बीजेपी नेताओं की लगातार हत्या: बस्तर में लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है. 5 फरवरी 2023 को नीलकंठ ककेम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. 10 फरवरी 2023 को सागर साहू की हत्या माओवादियों ने कर दी. 11 फरवरी 2023 को रामधर अलामी की हत्या नक्सलियों ने घात लगाकर की दी. 29 मार्च 2023 रामजी डोडी की हत्या माओवादियों ने कर दी. 21 जून 2023 को नक्सलियों ने बड़ी ही निर्ममता के साथ अर्जुन काका की हत्या कर दी. 20 अक्टूबर 2023 को मोहला मानपुर बिरझू तारम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे की हत्या माओवादियों ने घात लगाकर की थी.