देश

सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर पर ही हो गईं खत्म या फिर कुछ चीन सीमा के लिए भी हैं?- किसानों के प्रदर्शन के बीच भोजपुरी सिंगर का तंज

नई दिल्ली

किसानों के दिल्ली मार्च का आज शुक्रवार (16 फरवरी) को चौथा दिन है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा अन्य मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों को पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर रोककर रखा गया है. इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच टकराव भी देखने को मिला, जिस पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी और सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर पर ही खत्म कर दी हैं या कुछ कीलें चाइना बॉर्डर के लिए भी बचा रखी हैं?” इससे पहले उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार के पास हमारे हर सवाल का जवाब सिर्फ लाठी है. जब भी सरकार के कुछ कहा जाता है तो वो सिर्फ लाठियां बरसाती है.

सरकार पर नेहा सिंह ने इस तरह कसा तंज

भोजपुरी सिंह नेहा सिंह राठौर ने कहा, “सरकारी कर्मचारी खुद अपनी पेंशन के लिए लड़ रहे हैं लेकिन हरियाणा-पंजाब के किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं. बेरोजगार एड़ियां घिस रहे हैं, पकौड़ा तलने की नौबत आ गई है, लेकिन ये भी किसानों को कांग्रेस का एजेंट बता रहे हैं. इन बेरोजगारों के बापों को बुढ़ापे की चिंता तो खाए जा रही है, लेकिन ये भी ज्ञान ठेल रहे हैं कि किसानों की मांगे मान लीं तो देश बर्बाद हो जाएगा. बाकी यूपी-बिहार के किसान तो बस जलन के मारे उनको पिटते देखना चाहते हैं.”

किसानों ने 13 फवरी को किया था दिल्ली चलो का अह्वान

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसानों के इस आंदोलन को प्रायोजित भी बताया जा रहा है. पंजाब और हरियाणा के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली चलो के नारे के साथ आंदोलन का आगाज कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली के बॉर्डर पर किलेबंदी कर दी गई और भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया. इतना ही नहीं सड़कों पर कीलें लगाईं गईं और सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की गई है.

Related Articles

Leave a Reply