छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी, लाल बैग वाला आरोपी सोने की चेन से भरा डिब्बा लेकर फरार

जांजगीर–चांपा। ग्राम खरौद, थाना शिवरीनारायण क्षेत्र से दोपहर के समय एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 4 बजे एक ज्वेलरी शॉप में लाल बैग लिए एक संदिग्ध व्यक्ति पहुंचा। उसने दुकानदार से सोने की चेन दिखाने की मांग की। चेन देखने के बहाने वह व्यक्ति दुकानदार का ध्यान भटकाता रहा और इसी दौरान मौका पाकर सोने की चेन से भरा एक पूरा डिब्बा उठाकर दुकान से भाग निकला।

दुकान मालिक जब तक समझ पाता, तब तक आरोपी दुकान के बाहर खड़े अपने साथी के पास पहुंच चुका था। बाहर पहले से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही आरोपी ज्वेलरी का डिब्बा लेकर निकला, दोनों बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में फरार हो गए।

अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस आरोपियों के लाल बैग और बाइक के आधार पर तलाश तेज़ कर रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply