छत्तीसगढ़

कबीरधाम में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 14 गिरफ्तार

कबीरधाम

कबीरधाम जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में मिले नर कंकाल केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि बाइक चोरी की आशंका में युवक की पीट पीटकर हत्या किया गया था. जिसके बाद शव को तरेगांव जंगल में छुपा दिया था. कवर्धा पुलिस ने पांच महीने कड़ी जांच पड़ताल की, जिसके बाद शनिवार को 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

10 अक्टूबर 2023 को लापता हुआ था युवक: जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां पांचों बाई ने 21 नवंबर 2023 को तरेगांव थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा भंवर सिंह उर्फ जोगी यादव पिछले एक महिने से लापता है. एक महीने पहले 10 अक्टूबर 2023 को कुछ लोगों ने उसके गुमशुदा बेटे से मारपीट किया था, जिसके बाद से वह लापता है. उन्होंने आशंका जताई कि मारपीट के डर से उसका बेटा भंवर सिंह गांव छोड़कर कहीं चला गया है.

फोरेंसिक जांच से हुई शिनाख्त: पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम घटमुडा के जंगल में नर कंकाल देखा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद किया. शिनाख्त के लिए गुमशुदा युवक के परिजनों को आसपास पड़े चप्पल और कपड़े की पहचान कराई गई, जिसकी भंवर सिंह के परिजनों ने पुष्टि की. पुलिस ने मृतक के कंकाल को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा. टेस्ट में परिजनों के डीएनए कंकाल से मैच कर गया, जिससे कन्फर्म हुआ कि यह गुमशुदा युवक भंवर सिंह का ही कंकाल है.

“पूछताछ में पता चला कि युवक जिस दिन 10 नवंबर को गुमशुदा हुआ था, उसी दिन बाटीपथरा गांव निवासी अंजोरी धुर्वे एवं अन्य लोगों ने मृतक से मारपीट किया था. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी अंजोरी धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. वारदात में शामिल सभी 14 आरोपियों के गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.” – उमाशंकर राठौर, टीआई, तरेगांव थाना

हत्या का आरोपी ने किया खुलासा: आरोपी अंजोरी धुर्वे ने पूछताछ में बताया कि भंवर सिंह कुछ दिन पहले उसके घर से उसकी बाइक चोरी कर फरार हो गया था. कुछ दिनों से भंवर सिंह की तलाश वे लोग कर रहे थे. इसी बीच भंवर सिंह 10 अक्टूबर को राली गांव में मिला तो उसे रोककर बाइक के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इस बीच चोरी के आशंका में गांव के बहुत से लोगों ने लाठी डंडे से उसे मारा था. जिससे युवक लहुलुहान हो गया और खून अधिक बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के मौत से सभी घबरा गए और पकड़े जाने के डर से मृतक को घटमुडा के जंगल में लेजाकर झाड़ियों में छुपा दिया था.

मुख्य आरोपी समेत 14 गिरफ्तार: मुख्य आरोपी अंजोरी धुर्वे के बयान के आधार पर पुलिस ने इस घटना में शामिल अन्य 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Related Articles

Leave a Reply