छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी संग हेमा मालिनी बीजेपी के पक्ष में बनाएंगे माहौल, 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

रायपुर

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.स्टार प्रचारकों की सूची बीजेपी ने चुनाव आयोग के पास भी दी है. चालीस नामों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी,सीएम विष्णुदेव साय, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं.

इनको बनाया स्टार प्रचारक: भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

इनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, नितिन नबीन, बाबूलाल मारांडी,अर्जुन मुंडा और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह को प्रचार के स्टार की सूची में रखा गया है.

स्टार प्रचारकों में राज्य के कद्दावर नेताओं को भी जगह दी गई है. इनमें अरुण साव, विजय शर्मा, अजय जामवल, पवन साय, लता उसेंडी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप,ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक, विक्रमदेव उसेंडी,मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा,अजय चंद्राकर, दिनेश कश्यप,महेश गागड़ा,गुरु बालकदास और श्रीनिवास राव मद्दी के नाम शामिल हैं.

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान : आपको बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. 27 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने मंगलवार को नामांकन का एक सेट दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. अब दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल कर रहे हैं.वहीं अब कांग्रेस के साथ बीजेपी के स्टार प्रचारक पहले चरण के मतदान से पहले बस्तर संभाग में चुनावी रैलियां करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply