Advertisement
छत्तीसगढ़

लव मैरिज के साइड एफेक्ट: ससुराल पहुंची डॉक्टर को बेरहमी से पीटा, गाड़ी तोड़ी; कोविड में हुआ था सिपाही से प्यार

बलरामपुर

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लव मैरिज के बाद पहली बार ससुराल पहुंची महिला डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोपी है कि पुलिस कांस्टेबल पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला डॉक्टर को घसीट-घसीटकर बुरी तरह से पीटा। साथ ही उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और चालक को भी बंधक बना लिया। किसी तरह से महिला डॉक्टर उनके चंगुल से छूटी और सूरजपुर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पति सहित परिवार के नौ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बलरामपुर के वाड्रफानगर में पदस्थ महिला डॉक्टर संजना ने 2021 में जिले में ही पदस्थ सूरजपुर के बसदेई निवासी कांस्टेबल अविनाश वैष्णव से कोर्ट मैरिज की थी। आरक्षक अविनाश ने लव मैरिज के बाद महिला चिकित्सक को बताया था कि उसके घरवाले नहीं मान रहे हैं, इसलिए वह उसे लेकर अपने गृहग्राम नहीं जाएगा। करीब दो साल तक अविनाश के कहे अनुसार महिला डॉक्टर अपने ससुराल नहीं गई। इस बीच 21 जून को डा. संजना को जानकारी मिली कि अविनाश वैष्णव अपने घर बसदेई गया है। पति और ससुराल पक्ष के लोगों से जान का खतरा भी बताया है।

गाड़ी से घसीटकर सड़क पर पीटा
इस पर महिला डॉक्टर भी अपने ड्राइवर को साथ लेकर वाहन से अविनाश वैष्णव के घर अपने ससुराल पहुंच गई। वहां उसने कोर्ट मैरिज के संबंध में ससुराल के लोगों को जानकारी दी। आरोप है कि इससे ससुराल के लोग भड़क गए। उन्होंने महिला चिकित्सक को गाड़ी से उतारकर सड़क पर घसीट-घसीटकर बेरहमी से पीटा। वाहन में भी तोड़फोड़ की और चालक को भी एक कमरे में बंद कर दिया। महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला भी किया। किसी तरह दो घंटे बाद उनके चंगुल से छूटकर डॉक्टर सूरजपुर थाने पहुंची।

कांस्टेबल के दो भाई आदतन अपराधी
सूरजपुर थाने में शून्य पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शिकायत बसदेई पुलिस चौकी भेज दी। बसदेई पुलिस ने जांच के बाद आरक्षक अविनाश वैष्णव, वीरेंद्र वैष्णव, मोहन वैष्णव, सुनील वैष्णव, लीला वैष्णव, निशा वैष्णव, डाली वैष्णव, रवि वैष्णव सहित नौ लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 342, 427, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एवं जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरक्षक अविनाश वैष्णव के दो भाई आदतन बदमाश भी हैं।

कोविड के दौरान हुआ प्रेम
पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला चिकित्सक डा. संजना ने बताया कि कोविड के दौरान आरक्षक अविनाश वैष्णव की ड्यूटी वाड्रफनगर में लगी थी। ड्यूटी के दौरान दोनों का परिचय हुआ जो बाद में प्रेम में बदल गया। इसके बाद दोनों ने वर्ष 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। महिला चिकित्सक ने अब अपने

Related Articles

Leave a Reply