छत्तीसगढ़

जंगल में आग का तांडव : महुआ के चक्कर में लोग लगा रहे आग, सैटेलाइट से FSI विभाग कर रहा निगरानी

कबीरधाम

कबीरधाम जिले के जंगल में आग लगने की घटना बढ़ रही है। जंगल में महुआ के चक्कर में लोग आग लगा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग ने चेतावनी दी है कि इस तरह से काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ताजा मामला पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र का है। इस संबंध में सेटेलाइट व भारतीय वन सर्वेक्षण FSI के माध्यम से विभाग को जानकारी मिली।

जिसके बाद संबंधित परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, अग्नि सुरक्षा प्रहरी द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया। पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कुई परिसर कक्ष क्रमांक पीएफ 441, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक 465 में अज्ञात कारणों से आग लगना पाया गया, जिसे तत्काल मौंके पर जाकर क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया।इसी प्रकार अमनिया परिसर कक्ष क्रमांक 453, कुकदूर परिसर कक्ष क्रमांक पीएफ 450, पोलमी परिसर कक्ष क्रमांक 456, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक पीएफ 464 में स्थानीय किसानों द्वारा खरपतवार जलाने के लिए आग लगाया जाना पाया गया, जिसमें लाईन कटिंग किया गया, ताकि आग ज्यादा न फैल सके।

सभी स्थान में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित परिसर रक्षक द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रहरी रक्षक अन्य ग्रामीणो की मदद से आग बुझाकर नियंत्रित किया गया। ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि इस प्रकार से अनियंत्रित आग अपने खेतो में खरपतवार जलाने व महुआ संग्रहण के लिए आग न लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply