नेपाल में धार्मिक आयोजन को लेकर भड़का विवाद, कर्फ्यू जारी; अंतरराष्ट्रीय सीमा तीसरे दिन भी रही सील
फुलकाहा
पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिले में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर प्रचार कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के बाद पिछले तीन दिनों से हिंसक झड़प और प्रदर्शन हो रहे हैं। दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए रामनगर भुटहा में बीते गुरुवार से कर्फ्यू लगा है।
सपी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
रविवार को शांति वार्ता के लिए एसपी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें एक पक्ष के लोगों के नहीं पहुंचने के कारण वार्ता स्थगित हो गई। नेपाल में तीन दिनों से हो रहे प्रदर्शन को लेकर भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर जवानों की गश्त तेज कर दी गई है एवं बार्डर को सील किया गया है। सुनसरी के चतरा में आगामी 17 अप्रैल को बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आने का कार्यक्रम है। इसको लेकर कुछ लोग प्रचार कर रहे थे।
दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने मारपीट की
नेपाल पुलिस के अनुसार इसी क्रम में गुरुवार को दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद शुक्रवार को दोनों समुदाय के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। इसे नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया लेकिन घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी है। रविवार को कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया।