VIDEO: तालाब को निगल गया रहस्यमयी गड्ढा, गांव में दहशत का माहौल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वार में बुधवार को एक रहस्यमयी घटना ने सबको चौंका दिया। गांव का मुख्य तालाब, जो वर्षों से जलस्त्रोत के रूप में उपयोग में लाया जा रहा था, अचानक एक गहरे गड्ढे में समा गया। यह घटना कुछ ही घंटों में घटित हो गई और तालाब का सारा पानी रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, तालाब में अभी कुछ दिन पहले तक पर्याप्त मात्रा में पानी भरा हुआ था। लेकिन बुधवार सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था। पूरा तालाब खाली हो चुका था और उसके बीचों-बीच एक विशाल गड्ढा बन चुका था, जो जमीन के अंदर काफी गहराई तक जा रहा था।
इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई हैं। कुछ लोग इसे प्राकृतिक आपदा मान रहे हैं, तो कुछ इसे रहस्यमयी और अलौकिक घटना बता रहे हैं। वहीं, प्रशासन भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गया है।