Janjgir-champa चोर के साथ चोरी का सामान खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा
चोरी के मामले में 02 आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 303 (2), 331(4), 317(2),3(5) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.07.25 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा ठेला दुकान के टीन के दरवाजा को तोड़कर ठेला अंदर से फ्रिज, ब्यूटूथ वाला एम्पली तथा दुकान में रखा गुटखा पाऊच, सिगरेट तथा चिल्हर पैसा करीब 500/रूपये कुल जुमला रकम करीब 20,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी नरियरा थाना मुलमुला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सामनों की पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना मुलमुला द्वारा पतासाजी की जा रही थी।
मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी भोला डहरिया, लल्लू केंवट को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 21.07.2025 की रात्रि 01.00 बजे प्रार्थी के ठेला से फ्रिज, ब्यूटूथ वाला एम्पली तथा गुटखा पाऊच, सिगरेट, चिल्हर पैसा करीब 500/रूपये कुल जुमला रकम करीब 20,000/-रूपये को चोरी जुर्म स्वीकार करना एवं चोरी के फ्रिज को छोटे लाल यादव को बेचना बताए जाने से उसको भी पकड़ा जिसके कब्जे से फ्रिज बरामद किया गया। विवेचना दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की समान एवं घटना में प्रयुक्त टीना काटने का हथियार, परिवहन में उपयोग किए मोटर को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही उप निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार, प्र.आर. सितेश यादव , आरक्षक राजेन्द्र राठौर, आरक्षक हेमंत खरे, प्रकाश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।